समर्थ कश्यप= रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर में गेहूं दोनी करने के दौरान थ्रेसर से युवक का हाथ कटा. मिली जानकारी के अनुसार देर रात्रि भवानीपुर में गेहूं दोनी करने के दौरान परबत्ता गांव निवासी किशोरी मंडल के पुत्र विपिन मंडल का थ्रेसर मशीन में हाथ चला गया जिससे उसकी हाथ कट गई. घायल को मौजूद मजदूरों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया लाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया.