समर्थ कश्यप: भागलपुर में बेलगाम हाइवा ट्रक ने एक किशोर की जिंदगी बर्बाद कर दी. उसके दाहिने हाथ पर हाइवा का चक्का चढ़ गया. किशोर का हाथ टूट गया. एक हाइवा ने 12 साल के किशोर को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में किशोर की जान तो बच गयी. लेकिन उसका दाहिना हाथ ही पूरी तरह से चूर हो गया है. प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया गया. पीरपैंती रेलवे स्टेशन से पीरपैंती बाजार की तरफ जाने वाली मुख्य मार्ग पर हाइवा ट्रक ने एक बच्चे को टक्कर मार दी. जख्मी की पहचान संतोष कुमार मंडल के पुत्र संदीप कुमार मंडल 12 वर्षीय के रूप में की गयी है. जो साइकिल से जा रहा था. इसी दौरान हाइवा की चपेट में आ गया.
भागलपुर में बेलगाम हाइवा का कहर
