झंडापुर थाना टीम द्वारा वाहन जांच के क्रम में 02 व्यक्तियों को चोरी की मोटरसाईकिल रजिस्ट्रेशन नंबर- बीआर 33 एएम 1372 के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियूक्त खगरिया जिला के पसराहा थाना क्षेत्र निवासी अमित कुमार और कलानंद कुमार हैं। इस संबंध में झंडापुर थाना कांड संख्या- 138/25, धारा- 317 (5) बीएनएस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। उक्त बरामद मोटरसाईकिल के संबंध में रोसरा थाना में कांड दर्ज है





