समर्थ कश्यप : रंगरा थानांतर्गत जहाँगीरपुर बैसी में दो पक्षों के बीच अपसी विवाद को लेकर मारपीट के क्रम में तीन लोग जख्मी हुए थे. इस संबंध में वादी मो० जलील के फर्दबयान के आधार पर रंगरा थाना में चार नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध कांड दर्ज किया गया था। मो० रकीब आलम पे० सल्लो आलम सा०-वैसी जहाँगीरपुर और मो० गयास आलम पे० सल्लो सा०-बैसी जहाँगीरपुर को गिरफ्तार किया गया.
मारपीट मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार


