समर्थ कश्यप = नवनिर्मित शिरडी साईंनाथ मंदिर साईंनगर सहौरा में साईंनाथ प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा शास्त्रसम्मत एवं श्रद्धापूर्वक विधिवत संपन्न कराने को लेकर गुरुवार को श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार ने जगद्गुरु रामानुजाचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज से भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने सेवा समिति की वार्षिक पत्रिका पूज्य गुरुदेव को भेंट की तथा नवनिर्मित शिरडी साईंनाथ मंदिर में साईंनाथ की दिव्य प्रतिमा स्थापना हेतु आवश्यक दिशानिर्देश एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया।
श्री शुभम कुमार ने पूज्य गुरुदेव को अवगत कराया कि साईंनाथ मंदिर का निर्माण कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है एवं साईंनाथ की प्रतिमा जयपुर में निर्माण पूर्ण कर तैयार हो चुकी है। उन्होंने कहा कि ईश्वर की असीम अनुकंपा एवं गुरुदेव के सानिध्य में यह पावन कार्य भव्यता के साथ संपन्न होगा, जिसका क्षेत्रवासियों को बेसब्री से इंतजार है।
इस दौरान वैदिकाचार्य आचार्य कौशल जी के नेतृत्व में साईं सेवा समिति के सदस्यों ने पूज्य गुरुदेव को प्रस्तावित कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी तथा गुरुदेव की कृपा एवं निर्देशानुसार प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शीघ्र निर्धारित करने का आग्रह किया, ताकि यह ऐतिहासिक एवं आध्यात्मिक कार्य शीघ्र संपन्न हो सके||
नवनिर्मित साईं मंदिर में प्रतिमा प्रतिष्ठा को लेकर लिया गया जगदगुरु का मार्गदर्शन


