समर्थ कश्यप= परवत्ता थाना के बड़ी अलालपुर गांव के पास शाम छह बजे लीची बगीचा से लीची पेड़ से फांसी के फंदा पर लटका अधेड़ का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान बड़ी अलालपुर के स्वर्गीय रघु महतो का पुत्र जागेश्वर महतो के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि कर्ज से परेशान जागेश्वर महतो ने लीची के पेड़ में गला में फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. जागेश्वर महतो बीमार होने से पांच से छह लाख रुपये का कर्ज हो गया था. कर्ज से परेशान वह मानसिक रूप से तनाव में रहता था. शाम के समय छह बजे गले में फांसी का फंदा लगा कर लीची के पेड़ से लटक कर जान दे दी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना परवत्ता थाना की पुलिस को दी. पुलिस पहुंच कर शव को पेड़ से उतारा. शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया. मृतक को दो पुत्र तीन पुत्री है. पुत्र लक्ष्मण महतो, बादल महतो पिता के खेती बारी में हाथ बटा रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. परवत्ता थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने बताया कि बीमारी से वह परेशान था. इस वजह से आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
फांसी के फंदा पर लटका अधेड़ का शव बरामद
