शराब तस्करों के विरुद्ध नवगछिया पुलिस की कड़ी कार्रवाई

समर्थ कश्यप = नवगछिया पुलिस ने अलग-अलग जगहो से शराब किया बरामद व शराब तस्करों को किया गिरफ्तार. गुप्त सूचना के आधार पर कदवा थाना टीम द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध की गई छापामारी में लोकमानपुर से अरविन्द शर्मा पे०-गैणु शर्मा सा०-लोकमानपुर थाना-कदवा जिला-भागलपुर को पांच लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में कदवा थाना में कांड दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

इस्माइलपुर थाना

इस्माइलपुर थाना टीम द्वारा नवटोलिया से पांच लीटर देशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध में इस्माइलपुर थाना में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2022 के तहत कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। 

नदी थाना

नदी थाना टीम द्वारा पीपरपांती से 9लीटर देशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध में नदी थाना कांड सं0-17/25  धारा-30 (ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2022 के तहत कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

इस्माइलपुर थाना

इस्माइलपुर थाना कांड सं०-44/25  धारा-37 बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2022 के प्रा०अभि० रंजीत कुमार पे० लाछो मंडल सा०-इस्माइलपुर थाना-इस्माइलपुर जिला-भागलपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×