श्री रामचरितमानस नवाह पारायण यज्ञ एवं श्री राम कथा की अमृत वर्षा का आयोजन 30 मार्च से

समर्थ कश्यप= नवगछिया श्री रामचरितमानस नवाह पारायण यज्ञ समिति के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री रामचरितमानस नवाह पारायण यज्ञ एवं श्री राम कथा की अमृत वर्षा का 50 बाँ  वार्षिकोत्सव आयोजन 30 मार्च से 7 अप्रैल 2025 तक घाट ठाकुरवाड़ी नवगछिया में बड़ी धुमधाम से किया जाऐगा इसमें पंडीत चंदन झा के आचर्यत्व  में 21 विद्वानों के द्वारा नवाह  पारायण संगीतमय प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा एवं प्रयागराज से आए स्वामी विनोदानन्द सरस्वती जी महाराज और अन्य विद्वानों द्वारा संगीतमय राम कथा रात्रि 7:00 से 10:00 तक होगी इसके पूर्व 29 मार्च को प्रातः 9 बजे भव्य झांकी गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो पूरे नगर भ्रमण करते हुए वापस घाट ठाकुरवाडी पहुंचेगी इस आयोजन को सफल बनाने मे  सचिव शिव जायसवाल अध्यक्ष दिनेश सरार्फ उपाध्यक्ष बनवारी पंसारी कोषाध्यक्ष सरवन केडिया मीडिया प्रभारी अशोक केडिया,किशन यादुका,संतोष यादुका, संतोष भगत, अनिल चिरानिया, अनिल भगत, विनीत खेमका, कैलाश अग्रवाल,विशाल चिरानिया,जुगनु भगत, दयाराम चौधरी, किशन चिरानियाँ, शंकर चिरानियाँ  आदि का योगदान जारी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×