समर्थ कश्यप : कदवा थाना पुलिस ने दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. अगामी विधान सभा चुनाव 2025 एवं दुर्गा पूजा पर्व के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक, नवगछिया के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ एवं आग्नेयास्त्र के विरुद्ध लगातार चलाई जा रही अभियान के क्रम में दिनांक-25.09.25 को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कदवा थाना टीम द्वारा वाहन जांच के क्रम में थानाक्षेत्र अंतर्गत बाबा विशुरावत पुल के पास एक ट्रक के डाला में लोड विभिन्न कम्पनियों के 674.4 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया है. साथ ही उक्त वाहन को जप्त करते हुए वाहन चालक कन्हैया कुमार एवं उप चालक मनोज मांझी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त पूछताछ के क्रम में अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताये कि ट्रक मालिक के कहे अनुसार ये दालकोला, पश्चिम बंगाल से शराब लोड कर नवगछिया पहुँचाने आ रहे थे। गिरफ्तार आरोपित कन्हैया कुमार पे०-स्व० गिरो राय सा०-पकरा मनोज मांझी पे० राजेन्द्र मांझी सा०-पकरा है.




