रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर स्थित सरकारी मान्यता प्राप्त मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक डॉ० पुरंजन मिश्रा के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा अंगवस्त्र, पाग माला पहनाकर प्रशंसा पत्र भेंट कर डॉ० मिश्रा का सम्मान किया गया। डॉ० मिश्रा ने सप्तम वर्ग के छात्रों को विज्ञान विषय पढ़ाया। इस बीच उन्होंने छात्रों को चॉकलेट भी बांटे। वहीं छात्रों के साथ उन्होंने मध्याह्न भोजन भी किया। मालूम हो कि विश्व के वैज्ञानिक सूची में उनकी प्रतिभा लगातार निखर रही है। मौके पर प्रधानाध्यापक शिक्षाविद विश्वास झा, निदेशिका शिखा कुमारी, आशीष कुमार, सौरभ कुमार, सपना पांडेय, खुशी कुमारी एवं राजीव कुमार ने उनके सादगी के प्रति उनका आभार जताया।


