समर्थ कश्यप = कदवा थाना क्षेत्र में बालू लधे ट्रैक्टर ने मारी पलटी दो घायल एक को किया गया रेफर. मिली जानकारी के अनुसार नवगछिया के तरफ से चोइसा की ओर जा रहे बालू लधे टेक्टर के सामने अचानक एक बाइक आ गई. ट्रैक्टर चालक ने इमरजेंसी ब्रेक दबाया जिसके वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. टेक्टर पर सवार बोरवा गांव निवासी सकलदेव पासवान का पुत्र अनमोल कुमार ट्रैक्टर के अंदर में ही दब गए. जिसके वजह से अनमोल को काफी छोटे आई है. वही ट्रैक्टर ड्राइवर रूपेश कुमार को भी हल्की चोट आई है. वही जानकारी मिलते ही कदवा थाना पुलिस ललन झा दलबल के घटनास्थल पर पहुंचे. और घायल को लेकर अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचे. घटनास्थल पर कुछ लोगों का कहना था युवक की मौत हो गई है. लेकिन जब पुलिस बल के द्वारा अनुमंडल अस्पताल नवगछिया लाया गया. डॉक्टर ने जांच के बाद उसे जिंदा बताया. वही प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए घायल को भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया.
बालू लोड ट्रैक्टर ने मारी पलटी, एक गंभीर रूप से घायल
