समर्थ कश्यप= पुलिस अधीक्षक, नवगछिया के निर्देशन में अवैध शराब, हथियार एवं मादक पदार्थ के विरूद्ध लगातार चलाए जा रही अभियान के क्रम में बुधवार को रंगरा थाना को सूचना मिली कि झल्लुदास टोला स्थित शालीग्राम मंडल अपने बासा पर काफी मात्रा में अवैध गांजा बिक्री करने हेतु रखा है।उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रंगरा थाना टीम झल्लुदास टोला स्थित शालीग्राम मंडल के बासा के पास पहुँची तो पुलिस वाहन को देख एक व्यक्ति बासा से निकलकर भागने लगा जिसे बल के सहयोग से पीछा किया गया परन्तु भागने में सफल रहा। तत्पश्चात् उक्त बासा की तलाशी के क्रम में कुल 54 किलों गांजा बरामद किया गया। इस संबंध में शालीग्राम मंडल पे०-मंतलाल मंडल सा०-झल्लूदास टोला थाना-रंगरा जिला-भागलपुर के विरूद्ध कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

