लापता दो नाबालिग किशोरी नवगछिया पुलिस को मिल गयी है. नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार के अनुसार वादिनी ने आवेदन दिया कि इनकी नाबालिग पुत्री अपनी सहेली के साथ घर में गलत हरकत कर रही थी, जिसे देख पति के डाटने पर दोनों नाबालिग बच्चियां बिना कुछ बताये घर से कहीं चली गयी, जो लौट कर वापस नहीं आयी. नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. जाम पुलिस टीम को 17 मार्च को लापता बच्चियां रोहतक (हरियाणा) में मिल गयी.