समर्थ कश्यप= बिहार में होमगार्ड अभ्यर्थियों ने बिहार के तीन जिलों पुलिस जिला नवगछिया, बगहा और अरवल में आवेदन प्रक्रिया ना शुरू होने के विरोध में प्रदर्शन किया और जमकर नवगछिया जीरोमाइल चौक पर हंगामा किया. बिहार होमगार्ड भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च 2025 से शुरू हुई, लेकिन कुछ जिलों में अभी तक आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है, जिसके विरोध में होमगार्ड अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया.पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को खदेड़ दिया. इस दौरान एक अभ्यर्थी को थप्पड़ भी जड़ दिया. कई अभ्यर्थियों ने पुलिस पर ईट और पत्थर फेंके. इसके बाद पुलिस ने उन्हें दौड़ा दिया.