नवगछिया नगर थाना क्षेत्र के रसलपुर निवासी अभिषेक रमन उर्फ टीएन यादव ने पुलिस को आवेदन देकर गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा निवासी राहुल यादव पर व्हाट्सएप पर कॉल कर 20 लाख रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. आवेदन के बाबत मामला दर्ज कर लिया गया है। बताया गया कि टीएन यादव के मोबाइल पर 28 सितंबर की रात्रि व्हाट्सएप कॉलिंग किया। गाली-गलौज करते हुए कहा कि तेरे पिता विनोद यादव एवं मिथुन यादव की हत्या किया तो क्या हुआ सभी केस में एक साल के अंदर बेल करा के बाहर आ गया. दो दिन में रुपये नहीं पहुंचा तो होटल और घर के बीच में हत्या कर देने की धमकी दी है। इसके बाद कई बार लगातार राहुल यादव का व्हाट्सअप कॉलिंग आता रहा. टीएन यादव ने कहा है कि एक बार उसको 50,000 दे भी दिया था लेकिन रुपये का लोभ बढ़ता चला गया. नवगछिया नगर थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच की जा रही है. जल्द ही राहुल यादव की गिरफ्तारी होगी


