दीपों से सजी काशी, गंगा की लहरों पर तैरते दीपदान और घंटियों की मधुर ध्वनि… ऐसा दिव्य दृश्य केवल देव दीपावली के अवसर पर ही देखने को मिलता है। इसी श्रद्धा और उल्लास के साथ साईं नगर सहौरा में भी बुधवार को देव दीपावली का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
मान्यता है कि इस दिन स्वयं देवता पृथ्वी पर अवतरित होकर गंगा में स्नान करते हैं और दीप प्रज्वलित कर भगवान शिव की आराधना करते हैं। इसी पावन परंपरा के तहत श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के तत्वावधान में नवगछिया अनुमंडल के एकमात्र शिर्डी साईंनाथ दरबार में दीपों की माला सजाकर दीपोत्सव मनाया गया।
भक्तों ने साईंनाथ की महिमा का गुणगान करते हुए वातावरण को भक्ति और प्रकाश से आलोकित कर दिया।
कार्यक्रम की जानकारी श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम यादव ने दिया
देव दीपावली पर भक्तों ने साईंनाथ दरबार में किया दीपोत्सव


