समर्थ कश्यप : खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से नवगछिया में पहली बार आईपीएल की तर्ज पर नवगछिया प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है. रविवार को सचिव राजेश कुमार झा ने प्रेस वार्ता आयोजित कर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नवगछिया प्रीमियर लीग के अध्यक्ष शैलेश कुमार, संचालक निखिल रंजन और प्रभारी संतोष कुमार को बनाया गया है. इस लीग में कुल छह टीमों को शामिल किया गया है. नवगछिया पैंथर, नवगछिया रॉयल, नवगछिया स्ट्राइकर, नवगछिया वॉरियर, नवगछिया थंडर और नवगछिया टाइटंस. प्रेस वार्ता के दौरान टीम के कप्तान अमित मंडल, नवीन सिंह, साजिद खान, देवकांत पांडे, अनुराग बसु और अमन कुमार उपस्थित थे. सचिव राजेश कुमार झा ने बताया कि यह लीग नवगछिया मैदान में खेला जायेगा. खिलाड़ियों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक जारी कर दिया गया है, जिसके माध्यम से इच्छुक खिलाड़ी अपना पंजीकरण करा सकते हैं.


