कट्टा व तीन गोली के साथ युवक गिरफ्तार. अवैध हथियार की तस्करी और अपराध की योजना को नाकाम करते हुए नदी थाना पुलिस ने बीते शनिवार को एक युवक को एक देसी कट्टा और तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। नवटोलिया स्थित जयप्रकाश यादव के बगीचे में छापेमारी कर यह सफलता पाई। गिरफ्तार युवक की पहचान पीपरपांती गांव निवासी तुफानी यादव के रूप में हुई है।



