बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने प्रेमी से धोखा खाने के बाद अपने ही बेटे के अपहरण की झूठी कहानी गढ़ दी. साजिश इतनी गहरी थी कि पुलिस भी पहले चौंक गई, लेकिन जब जांच आगे बढ़ी, तो सच्चाई ने सभी को हैरान कर दिया.
जम्हरुआ गांव की रहने वाली रेणु देवी 28 वर्षीय का वैशाली जिले के इब्राहिमपुर निवासी कौशल कुमार 32 वर्षीय के साथ प्रेम संबंध था. दोनों के बीच शादी का वादा हुआ था, लेकिन कौशल ने किसी और से विवाह कर लिया. इस धोखे से आहत रेणु देवी ने अपने प्रेमी को फंसाने की एक साजिश रच डाली.
महिला ने मनियारी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि कौशल और उसके भाई अभिषेक कुमार ने उसके बेटे का अपहरण कर लिया है. उसने यह भी कहा कि कौशल ने उससे पैसे उधार लिए थे और जब उसने पैसे मांगे, तो उसे धमकी दी गई कि उसका बेटा उठा लिया जाएगा. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की.
पुलिस ने जब मामले की गहराई से जांच शुरू की, तो महिला के बयानों में कई विरोधाभास पाए गए. गहराई से छानबीन करने पर पता चला कि महिला ने खुद ही अपने बेटे को उसकी मौसी के घर भेज दिया था और प्रेमी से बदला लेने के लिए यह झूठी कहानी गढ़ी थी. इस मामले का खुलासा एसडीपीओ अनिमेष चन्द्र ज्ञानी ने किया. उन्होंने बताया कि पुलिस की तत्परता से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया और मामले की सच्चाई सामने आ गई. यह पूरी तरह से सोची-समझी साजिश थी, जिसे पुलिस की सतर्कता ने बेनकाब कर दिया.
मां ने प्रेमी से बदला लेने के लिए अपने ही बेटे के अपहरण की झूठी साजिश रच दी
