समर्थ कश्यप= रंगरा थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार के द्वारा नाबालिग लड़की को किया गया बरामद. तीन मार्च को वादिनी द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि इनकी नाबालिग पुत्री खेत गई थी जो घर लौटकर वापस नहीं आई। इस संबंध में रंगरा थाना में कांड दर्ज किया गया मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर शुक्रवार को कांड की अपहृता एवं अपहरणकर्त्ता मतीश कुमार ततमा पे०- नन्दलाल ततमा सा०-पोठीया थाना-बरभा जिला-अररिया को रंगरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। बरामद अपहृता का चिकित्सीय जाँच एवं माननीय न्यायालय में बी०एन०एस०एस० की धारा-183 के तहत बयान के पश्चात् विधि संवत् कार्रवाई की जा रही है।
नाबालिग अपहृता बरामद एवं अपहरणकर्त्ता गिरफ्तार
