मौधा टोला मकंदपुर के चालक जयराम यादव की मौत इलाज के दौरान हो गयी. एनएच-31 पर समेली के निकट स्कॉर्पियों से पूर्णिया जाने के दौरान विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा ने सामने से धक्का मार दिया. स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त हो गयी और चालक जयराम यादव व व्यवसायी प्रवीण भगत गंभीर रूप से घायल हो गये. व्यवसायी आपने आवास पर इलाजरत हैं और इलाज के दौरान ड्राइवर की मौत हो गयी. ड्राइवर की पत्नी सीता देवी ने रोते बिलखते बताया कि आर्थिक रूप से सहायता नहीं मिलने से समुचित इलाज के अभाव में मौत हो गयी. अब हमलोगों का परवरिश कैसे होगा.