रंगरा थाना भवानीपुर के वायु सेना के सार्जेंट नंदन कुमार ने खेत में गोलीबारी करने का आरोप लगाया है. रंगरा थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. बताया कि छह अप्रैल को अपने पैत्रिक जमीन पर रामनवमी का ध्वज चढ़ाने गया था. सुधांशु कुमार, राहुल कुमार ने कहा यह जमीन मेरी है. तुम यहां क्यो आये है. इतना कहकर दोनों ने मेरे उपर गोली चला दी. जान मारने की नीयत से घसीट कर ले जाने लगे. मैं वहां से किसी तरह भाग कर घर आया.