भवानीपुर घुसकी टोला स्कूल में दो शिक्षिका चला रही पूरा स्कूल, पांच शिक्षक गायब

समर्थ कश्यप = नवगछिया प्रखंड के नगरह पंचायत के घुसकी टोला स्कूल में दो शिक्षिका चला रही है पूरा स्कूल. पंचायत के वार्ड रंजीत कुमार पहुंचे स्कूल पाई गई खामियां. स्कूल में कुल 210 बच्चों का नामांकरण दर्ज है. प्रत्येक दिन स्कूल के तरफ से 100 से ज्यादा बच्चों का हाजिरी दर्ज किया जाता है. लेकिन स्कूल जांच के दौरान कुल कक्षा मिलकर 36 बच्चे स्कूल में पाए गए. प्रिंसिपल पिंकी देवी उर्फ प्रियंका ने बताया कि मध्यान भोजन के लिए एक डब्बा चावल और एक डब्बा दाल मंगाया गया है. एक डब्बा चावल में लगभग 100 बच्चे का खाना रहता है. लेकिन स्कूल में सिर्फ 36 बच्चे मौजूद थे. 64 बच्चों का भोजन शिक्षक क्या करते हैं. इस पर कोई भी जवाब देने से बचते नजर आए. हाजिरी डायरी जांच करने पर 1:30 बजे तक एक भी बच्चे का डायरी में हाजिर दर्ज नहीं किया गया था. बाकी के शिक्षक कब स्कूल आते हैं कब जाते हैं किसी को इसकी कोई जानकारी नहीं रहती है. स्कूल में सात टीचर है लेकिन मौजूद सिर्फ दो पूनम कुमारी, पिंकी देवी उर्फ प्रियंका. इस स्कूल पर पहले भी कई आरोप लग चुके हैं. फिर भी शिक्षक सुधारने का नाम नहीं ले रहे है. वार्ड रंजीत कुमार ने बताया कि स्कूल में 210 बच्चों का नामकरण है. आखिर क्या कमी है जो 36 बच्चे ही स्कूल आते हैं. सरकार के द्वारा स्कूल के बच्चों को इतनी सुविधा दी गई है. फिर भी शिक्षक स्कूल में बच्चे नहीं ला पाते हैं. स्कूल की एक महिला शिक्षिका से स्पष्टीकरण भी पूछा गया है. वही रंजीत मंडल ने बताया कि मामले को लेकर शिक्षा विभाग को लिखित आवेदन व साक्ष दिया जाएगा. स्कूल में चल रहे इतनी बड़ी गड़बड़ी का सही तरीके से जांच होना जरूरी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×