समर्थ कश्यप = भागलपुर के नवगछिया में शनिवार को बाबा गणिनाथ सेवा समिति नवगछिया के तत्वावधान में नवगछिया रेलवे स्टेशन परिसर में भोजन वितरण आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम संस्था के सदस्य शिवम कुमार के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर किया गया। लगभग 500 से अधिक लोगों के बीच बूंदिया, पूरी एवं सब्जी वितरित किया गया। संस्था के सदस्यों ने बताया कि इस प्रकार के सेवा कार्यों का उद्देश्य समाज में आपसी सहयोग, सद्भाव एवं सेवा भावना को प्रोत्साहित करना है। उपस्थित आयोजन में गणिनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती ने बताया कि जो इस प्रकार के सेवा में अपना सहयोग देना चाहते है हमारी संस्था से संपर्क कर सहयोग कर सकते है, उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता , कोषाध्यक्ष विवेकानंद कुमार ,धर्मेंद्र कुमार, नवीन कुमार ,नीरज कुमार,शशि शेखर कुमार, मुकेश कुमार, रूपेश कुमार ,समाज सेवी शिक्षक सुबोध कुमार, डॉ पंकज कुमार साहा, डॉ कृष्ण कुमार, लकी कुमार लड्डू कुमार एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति रहीं।


