धोबिनियाँ गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट के बाद गोलीबारी

नवगछिया पुलिस जिला क्षेत्र के नवगछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत धोबिनिया गाँव में संध्या 4 बजे दो पक्षों के बीच पुराने जमीनी विवाद को लेकर तनाव उत्पन्न हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। घटना के दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और इसी क्रम में एक पक्ष द्वारा फायरिंग भी की गई, जिसमें दो लोग घायल हो गए। घायलों में एक व्यक्ति को गोली लगने की पुष्टि हुई है, जबकि दूसरा व्यक्ति मारपीट में जख्मी हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही नवगछिया थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस द्वारा घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया गया और मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की गई। साथ ही, इलाजरत घायलों से अस्पताल में मुलाकात कर उनका फर्दबयान लिया गया, जिससे घटना के कारणों और घटनाक्रम की जानकारी प्राप्त की गई. प्रारंभिक जांच के अनुसार, दोनों पक्ष आपस में गोतिया (सगे संबंधी) हैं और इनके बीच पिछले कई वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। बताया जा रहा है कि विवादित जमीन को लेकर दोपहर बाद दोनों पक्षों में बहस शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले गई। इसी दौरान एक पक्ष के सदस्य ने हथियार निकालकर फायरिंग कर दी, जिसमें एक व्यक्ति गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए नवगछिया के पुलिस अधीक्षक ने तत्काल एक विशेष टीम का गठन कर दिया है, जिसे अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी का जिम्मा सौंपा गया है। नवगछिया थाना में इस संबंध में विधिवत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस द्वारा संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की बात कही जा रही है. फिलहाल घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×