प्रेम-प्रसंग को लेकर युवक पर फायरिंग, एक गिरफ्तार, दूसरा फरार

नवगछिया थाना क्षेत्र के मुमताज मोहोल्ला, गरीबदास ठाकुरबाड़ी रोड, टावर के समीप बुधवार रात करीब 10:45 बजे सिलाई सामाग्री विक्रेता मो. शाहरुख अंसारी (25 वर्ष) पिता मरहूम जब्बार अंसारी पर अपराधियों ने गोली चला दी। शाहरुख को घर से फोन कर बुलाया गया और कुछ ही दूरी पर अपराधियों ने लगातार दो गोली मारी। घायल शाहरुख को आनन-फानन में परिवारजन अनुमंडल अस्पताल नवगछिया लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। शाहरुख के पंजरा और कंधे में गोली लगी है, वहीं शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोट के निशान हैं। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और डॉक्टर उनका उपचार कर रहे हैं।
घटना के अनुसार, बुधवार रात करीब 10 बजे रोज की तरह शाहरुख ने अपनी दुकान बंद कर घर लौटकर स्नान किया। इसी दौरान किसी का फोन आया, जिसने शाहरुख को बाहर बुलाया। घर से कुछ ही दूरी पर टावर के पास 10 मिनट बाद लगातार दो गोली चलीं। शाहरुख सड़क पर गिर गए और मदद की गुहार लगाने लगे। गोलियों की आवाज सुनकर कुछ राहगीर मौके पर पहुंचे, तब तक अपराधी फरार हो चुके थे।
घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया थानाध्यक्ष पुनि रविशंकर सिंह और पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घरवालों और ग्रामीणों से पूछताछ की और मौके से दो खोखा बरामद किए। शाहरुख के भाई के फर्द बयान के आधार पर नवगछिया थाना में मक्खातकिया निवासी धनिक चंद और नवगछिया धर्मशाला निवासी केशव झा के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने घटना के महज दो घंटे के भीतर मुख्य आरोपी धनिक चंद को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि शाहरुख का उसका रिश्तेदार युवती से प्रेम-प्रसंग था, जिसे वह नागवार समझता था। इस बात से नाराज होकर उसने घटना को अंजाम दिया। दूसरा आरोपी केशव झा फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×