समर्थ कश्यप : नवगछिया थाना क्षेत्र के धोबिनियां गांव में मंगलवार शाम चार से पांच बजे के बीच जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट और गोली बारी में तीन लोग घायल हो गये हैं. दो की स्थिति गंभीर है. जिसमें पवन कुमार उर्फ पिंटू को सीने में गोली लगी है. लाठी-डंडे से की गयी मारपीट में पवन का सगा भाई इंद्रजीत कुमार मार्शल भी गंभीर रूप से घायल है. दोनों को इलाज के लिए भागलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पवन को सीने दायीं ओर गोली मारी गयी है. गोली सीने में फंस गयी है. चिकित्सकों द्वारा देर रात तक गोली निकालने का प्रयास जारी था. इंद्रजीत कुमार मार्शल की स्थिति भी चिंताजनक है. उसके सर में गंभीर चोटों आयी है. देर रात उसका सिटी स्कैन कराने की प्रक्रिया शुरू की गयी. घटना में एक अन्य घायल विकास कुमार की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. इधर सूचना मिलते ही नवगछिया थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने निजी अस्पताल पहुंच कर परिजनों गयी से घटना के संदर्भ में जानकारी ली है. परिजनों ने बताया, तीनों थे निहत्थे परिजनों ने बताया कि पवन और उसके चाचा के बीच इन दिनों बंटवारा विवाद चल रहा है. पुस्तैनी जमीन बंटवारे को लेकर काफी समय से दोनों पक्ष एकमत नहीं हो पा रहे थे. परिजनों की मानें तो मंगलवार को आरोपियों लाला यादव, दीपक यादव, ललन यादव उर्फ कौशल किशोर सिंह तीनों घटना को अंजाम देने के लिए पूर्व से ही अपने बासा पर तैयार थे. बासा पर पहले दीपक और अन्य तीनों के बीच विवाद हुआ फिर मारपीट शुरू हो गयी. इस दौरान पवन को काफी नजदीक से गोली मारी गयी. पवन को बचाने के लिए मौके पर इंद्रजीत और विकास पहुंचे तो आरोपियों ने लाठी-डंडे से बुरी तरह से दोनों के साथ मारपीट की. निजी अस्पताल में धोबिनियां गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गये थे.


