समर्थ कश्यप= होमगार्ड बहाली में नवगछिया को वैकेंसी नहीं मिलने से काफी संख्या में लोग नवगछिया जीरोमाइल के पास सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. थानाध्यक्ष नवगछिया व सीओ दलबल के साथ उक्त स्थल पर पहुंच प्रदर्शन में शामिल लोगों को समझाने का प्रयास किया. एसडीओ, एसडीपीओ नवगछिया व अतिरिक्त बल ने उक्त लोगों को समझा बुझाकर हटाया. उन लोगों से आवेदन की मांग की गयी, ताकि संबंधित वरीय पदाधिकारी को भेजा जा सके. इस दौरान करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रही, जिसे सामान्य कराया गया. प्रदर्शन में शामिल लोगों को वीडियो फुटेज के आधार पर चिह्नित कर नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. घटना में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.