बुधवार को एम्स के डॉक्टर ने केवल 15 मिनट में एक बच्चे के गले में फंसे 10 रुपये के सिक्के को बाहर निकाल दिया. बच्चे के गले से सिक्का बाहर निकलने के बाद अब वह पूरी तरह स्वस्थ्य है. बच्चा दुमका जिले का रहने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार कल बुधवार को दुमका जिले के गोपीकांदर प्रखंड के रांगा मिशन गांव निवासी एक 4 वर्षीय बालक राम मड़ैया के गले में 10 रुपये का सिक्का फंस गया था. इसकी जानकारी होते ही परिजन बच्चे को लेकर दुमका के फूलो झानो मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक सिक्का निकालने में असफल रहे. इसके बाद स्थानीय लोगों की सहायता से से परिजन बच्चे को लेकर देवघर एम्स आये


