लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर बिहार के साथ सभी राज्यों देशों दुनिया में सोमवार को भगवान भास्कर का दर्शन के लिए सहौरा मदरौनी छठ घाटों पर काफी भीड़ रहा भक्तो ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया घाटों के आसपास चहलपहल लोक गीतों, भजनों कि आवजें तेज हो गयी महापर्व के पावन अवसर पर श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष शुभम कुमार ने भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया घाट पर जुड़े श्रद्धालुओं छठ व्रतियों ने खड़े होकर भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया छठ पर्व हमे सिखाता है की जिसका अस्त होता है उसका उदय होना तय है
मौके पर श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष शुभम कुमार ने कहा की सूर्य स्वयं प्रकृति एक अंग है वहीं इस धरती अवस्थित प्राकृतिक संपदाओं के पोषक पिता भी हैं सूर्य की उपासना भी वह बिंदु है जहां से छठ पर्व का प्रकृति से जुड़ाव स्थापित हो जाता है यह पर्व हमें प्राकृतिक संरक्षण की प्रेरणा देता है|





