समर्थ कश्यप= पुलिस जिला बगहा के बथुवारिया थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने गांव के दलित लड़की को शादी का झांसा देकर पांच वर्षों तक शारीरिक शोषण करता रहा. जब युवक की जॉब इंडियन आर्मी में लग गई तो उसने शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो युवक व परिजनों ने युवती व उसके परिजनों के साथ मारपीट की.युवती का आरोप है कि जवान रिशु वर्णवाल पिछले पांच साल से उसे शादी का भरोसा देकर उसके साथ संबंध बनाता रहा. इस दौरान वह दो बार लड़की गर्भवती हो गई. जिसके बाद युवक ने उसे गर्भपात करने के लिए मजबूर किया और वादा किया की नौकरी लगते ही वह शादी करेगा. लेकिन नौकरी लगते ही आरोपी अपने वादे से मुकर गया. लड़के से धोखा मिलने के बाद पीड़िता ने बथवारिया थाने में आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.युवती ने आवेदन में बताया है कि रिशु के परिवारवालों से जब उसकी शिकायत की गई तो लड़के के परिवारवालों ने उसे भद्दी भद्दी गालियां देते हुए धक्का देकर घर से बाहर निकाल दिया.
बथवारिया थानाध्यक्ष कामेश कुमार ने बताया कि पीड़ित के द्वारा थाना में आवेदन दिया गया था. लेकिन थाने में महिला ऑफिसर नहीं होने के कारण लड़की को महिला थाना बगहा भेज दिया गया.
दलित लड़की को शादी का झांसा देकर पांच वर्षों तक शारीरिक शोषण
