समर्थ कश्यप : युवा जनता दल यूनाइटेड, नवगछिया जिला कमेटी की ओर से कोसकीपुर स्थित महंत बाबा स्थान परिसर में प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा जदयू के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अमित सिंह राठौर ने की, जबकि उद्घाटन विधायक गोपाल मंडल ने किया. विधायक गोपाल मंडल ने कोसकीपुर की नई मुख्य सुरक्षा पुलिया का उद्घाटन किया और कहा कि यह पुलिया क्षेत्रवासियों के लिए राहत का कार्य सिद्ध होगी. उन्होंने कहा कि जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों को देखते हुए जदयू को भारी बहुमत से जिताए. कार्यक्रम में जदयू पूर्व जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती, आशीष कुमार मंडल, कोषाध्यक्ष मनोरथ कुमार, मुखिया दिवाकर सिंह, रंगरा प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार ठाकुर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.


