बिहार की 25 लाख महिलाओं के बैंक खाते में 10-10 हजार रुपये आ गये हैं. एक एक कर मोबइल पर बैंक के संदेश आने लगे हैं. बिहार की महिलाएं अपने खातों का अपडेट लेने में जुट गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला रोजगार योजना के तहत कुल 2500 करोड़ की राशि महिलाओं के खाते में ट्रांसफर कर दी है. शुक्रवार की सुबह साढ़े 10 बजे पटना के 1, अणे मार्ग स्थित संकल्प में आयोजित कार्यक्रम में सीएम नीतीश के अलावा दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार आदि मौजूद थे. सरकार ने यह योजना विधानसभा चुनाव 2025 से पहले शुरू की है. अगस्त के अंत में मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की थी कि हर घर की एक सदस्य को 10,000 रुपये दिए जाएंगे ताकि महिलाओं को रोजगार शुरू करने में मदद मिल सके. इसके बाद सितंबर में पहली किश्त भेजी गई थी. अब अक्टूबर में दो और किस्तें 6 एवं 17 अक्टूबर भेजी जाने की योजना है. यह प्रक्रिया इस योजना का दूसरा चरण है. इससे पहले, 26 सितंबर को 75 लाख महिलाओं के खातों में 7,500 करोड़ रुपये डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से भेजे गए थे. इस बार 25 लाख और महिलाओं को लाभ पहुंचा है.
बैंक अकाउंट चेक करने में जुटी बिहार की महिलाएं, नीतीश कुमार ने 25 लाख खातों में भेजे 10-10 हजार


