समर्थ कश्यप = बिहार के लोगो, आपके पास एक सुनहरा मौका है! राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा लापरवाह और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। यदि भागलपुर, नवगछिया अनुमंडल या भागलपुर अंचल कार्यालय समेत किसी भी अंचल में बिना रिश्वत दिए आपका काम नहीं हुआ। आपको बेवजह परेशान किया गया
किसी पीड़ित की मदद आप एक जागरूक नागरिक के रूप में करना चाहते हैं
तो बिना डर और बिना किसी निजी स्वार्थ के अपनी जायज शिकायत सीधे डिप्टी सीएम तक पहुंचाएं।
👉 जायज शिकायत पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी।
📞 शिकायत दर्ज कराने का नंबर:
09431 011811
।। भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाइए,
व्यवस्था सुधार में सहभागी बनिए। ।
नवगछिया तक
आज तक कभी भी इस तरीके से किसी मंत्री ने अपना नंबर शिकायत के लिए जारी करके इस तरीके की व्यवस्था नहीं की थी वह भी इस विभाग में यह पहली पहल है और मैं मानता हूं कि यह बहुत अच्छी पहल है भ्रष्टाचार में इससे सुधार आएगा और भ्रष्ट अधिकारी डरेंगे भी।।
बिहार के नागरिकों के लिए बड़ी खबर


