समर्थ कश्यप= शहर से सटे भवानीपुर स्थित मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल में रविवार को 15वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भवानीपुर के मुखिया मुकेश शर्मा व सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक राम कुमार चौधरी ने केक काटकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया। वहीं छात्रों ने चांदनी रात में, दादा जी की छड़ी, थम के बरस सहित दर्जनों रिकार्डिंग डांस व इंटरनेशनल स्कूल नाटक पर अपनी प्रतिभा का एक से बढ़कर एक प्रदर्शन किया। सभी प्रतियोगिता में सम्मिलित छात्रों को विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से मुख्य अतिथियों ने पुरस्कृत किया। सत्र 2024-25 के वार्षिक परीक्षा में स्कूल टॉपर रही पल्लवी को उपहार स्वरूप साइकिल दिया गया। दूसरी तरफ सोनाक्षी, सिमरन व आर्यन को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। मौके पर प्रधानाध्यापक विश्वास झा, निदेशिका शिखा कुमारी, सौरव कुमार, आशीष कुमार, सपना पांडेय, खुशी कुमारी सहित अभिभावकों की मौजूदगी रही। मुख्य अतिथि राम चौधरी के द्वारा विद्यालय में अभिभावक एवं शिक्षकों की भागीदारी की विशेषता पर प्रकाश डाला। सभी अतिथियों का सम्मान विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से किया गया। वहीं विद्यालय द्वारा आर टी ई कोटे से 10 छात्रों को निःशुल्क शिक्षा देने की घोषणा हुई। कार्यक्रम का संचालन विपुल सर एवं मदन रंगीला ने किया।
मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन
