बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के त्रयोदशम

समर्थ कश्यप= प्रांतीय अधिवेशन “अधीरोहनम” सहरसा शाखा एवं सहरसा संस्कृति शाखा द्वारा प्रेक्षागृह टाउन हॉल में आयोजित किया गया। जिसमें बिहार प्रांतीय अध्यक्ष के चुनाव में युवा अश्वनी खटोड़ एवं मंडलीय उपाध्यक्ष मंडल ‘ख’ के लिए युवा अमन शर्मा जी चुने गए।इस युवा कुंभ में मारवाड़ी युवा मंच नवगछिया”जागृति”एवं नवगछिया शाखा के कई सदस्यों ने भाग लिया।जिसमें  नवगछिया “जागृति”की पूर्व अध्यक्ष बबीता वर्मा,सचिव नीतू चिरानियाँ,कोषाध्यक्ष रिम्पा केडिया,चित्रा टिबड़ेवाल,पार्वती वर्मा, नवगछिया शाखा अध्यक्ष चेतन मुनका, सचिव दीपक मावण्डिया,कोषाध्यक्ष आदित्य सर्राफ,पारस खेमका,आयुष खेमका,विवेक वर्मा,वरिष्ठ सदस्य कमल टिबड़ेवाल के साथ साथ बिहार प्रान्त के पूर्व अध्यक्ष श्री सुभाष चन्द्र वर्मा उपस्थित हुए।अधिवेशन में आयोजित कार्यक्रम के तहत बिहार प्रान्त की शाखाओं को बढ़ाने एवं सदस्य संख्या को बढ़ाने पर बल दिया गया।जिसके तहत युवाओं के लिए कई सत्र के आयोजन के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नृत्य नाटिका के साथ समाज को सशक्त एवं विस्तार हेतु प्रेरणा हेतू नाट्य भी प्रस्तुत किया गया।इस आयोजन में शाखा के द्वारा किये गए कार्य के हेतु  नवगछिया शाखा को विशिष्ठ शाखा एवं नवगछिया जागृति शाखा को श्रेष्ठ सांस्कृतिक कार्यक्रम,फोटो प्रदर्शनी प्रथम पुरस्कार,वृक्षारोपण,विशिष्ट शाखा के साथ ही विशेष सेवा हेतु बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के वर्तमान अध्यक्ष श्री प्रदीप सिंघी जी द्वारा सम्मान चिंह देकर सम्मानित किया गया साथ ही हमारे पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष श्री सुभाष चन्द्र वर्मा जी को अधिवेशन स्मृति चिन्ह देकर सम्मान दिया गया।जिससे समाज के लोगो  में एवं मंच सदस्यों में काफी उत्साह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×