नवगछिया रेलवे स्टेशन पर खुलेआम अशोभनीय हरकत, 15–20 मिनट तक चलता रहा नज़ारा

समर्थ कश्यप =नवगछिया रेलवे स्टेशन परिसर में बुधवार, 7 जनवरी 2026 को दिन के करीब 2 बजे सार्वजनिक शालीनता को ठेस पहुंचाने वाली घटना सामने आई। नवगछिया जीआरपी थाना के समीप स्थित रेलवे फुट ओवर ब्रिज पर कुछ जोड़ों द्वारा खुलेआम अशोभनीय हरकतें की जाती रहीं, जिससे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और आम लोगों में नाराज़गी व असहजता का माहौल बन गया।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्थिति इतनी असहज हो गई थी कि कई लोग शर्मिंदगी के कारण सिर झुकाकर वहां से गुजरने को मजबूर हुए। कुछ राहगीरों ने आपत्ति जताते हुए उन जोड़ों को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन उन्होंने किसी की बात नहीं मानी और अपनी गतिविधियां जारी रखीं। यह दृश्य लगभग 15–20 मिनट तक चलता रहा।


इस दौरान कुछ लोगों द्वारा मोबाइल फोन से वीडियो बनाए जाने की भी बात सामने आई, जिससे माहौल और अधिक बिगड़ गया। फुट ओवर ब्रिज से महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों सहित बड़ी संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है, जिन्हें इस घटना के कारण खासा परेशानी का सामना करना पड़ा।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन और जीआरपी से स्टेशन परिसर में निगरानी व्यवस्था मजबूत करने, सीसीटीवी कैमरों की नियमित मॉनिटरिंग करने और सार्वजनिक मर्यादा भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो स्टेशन जैसी सार्वजनिक जगहों की गरिमा और सुरक्षा पर सवाल उठते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×