समर्थ कश्यप= आरा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की शाम को बीमा एजेंट अनिल कुमार और उनकी बेटी आरुषी की हत्या एक सिरफिरे लड़के ने गोली मारकर कर दी थी. दोनों की हत्या करने के बाद सिरफिरे लड़के ने खुद को भी गोली से उड़ा लिया था. बीमा एजेंट अनिल कुमार सिन्हा और उनकी बेटी आयुषी का अंतिम संस्कार कर दिया गया. एकसाथ जब बाप और बेटी की अर्थी उठी तो सबकी आंखें नम हो गयी. दस साल के मासूम आरुष उर्फ हनी ने अपने पिता और बहन को मुखाग्नि दी. हनी की आखों के सामने ही दोनों की हत्या हुई थी.
बाप बेटी को गोली मारने के बाद लड़के ने खुद को भी गोली मारा
