समर्थ कश्यप= परवत्ता थाना साहू परवत्ता के अनिमेष कुमार साहू ने हथियार के बल पर गेंहू की फसल काटने का आरोप लगाया है. इस संबंध में नवगछिया एसपी को आवेदन दिया है. बताया कि पैतृक जमीन पर हमलोग 80 वर्षों से खेती करते आ रहे है. जमीन एक एकड़ पांच डिसमिल है. जमीन पर गेंहू की फसल लगी थी. छोटी परवत्ता के चंदन मंडल 10-15 आरोपितों के साथ हथियार के बल पर गेंहू की फसल काट लिया. परवत्ता थाना की पुलिस को फोन पर सूचना दी, किंतु वह लोग देखने नहीं पहुंचे.
हथियार के बल पर गेंहू की फसल काटने का आरोप
