समर्थ कश्यप:नवगछिया प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख गौतम ने जान मारने की नीयत से मारपीट कर 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग करने का आरोप लगाया है. नवगछिया थाना तेतरी के पूर्व उप प्रमुख ने नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी है. तीन अक्तूबर को रात 11 बजे अपने ग्रामीण सड़क से घर जाने के लिए तेतरी दुर्गा स्थान चौक के पास जैसे ही मुड़ा अचानक तेतरी के हिमांशु राय, सुधांशु राय, मिथिलेश मंडल, शोले चौधरी, मोहन राय, राजकुमार सिंह व 10 अज्ञात व्यक्ति मेरे साथ चल रहे मेरे भाई संजीव कुमार सिंह, सिकंदर शर्मा, मेरे मित्र विकल कुमार सिंह को चारों ओर से घेर लिया. मां-बहन की गाली गलौज कर मेरे मित्र विमल कुमार सिंह के हाथ से लाइसेंसी राइफल छिनने लगा. बचाव के लिए हमलोगों ने भरपूर प्रयास किया. इसी क्रम में हिमांशु एवं सुधांशु ने मेरे गले में गमछा लपेट कर मेरी हत्या करने का प्रयास किया. मिथिलेश मंडल व राजकुमार सिंह मेरा हाथ पीछे से पकड़ लिया. मेरे साथ चल रहे मेरे मित्र व भाई व भाई से मारपीट करने लगे. मेरा मित्र अपनी लाइसेंसी राइफल किसी तरह बचा कर निकल पाया. मारपीट में मेरे जेब से पर्स निकाल लिया, जिसमें 10 हजार रुपये एवं अन्य दस्तावेज, आधार कार्ड, पेन ड्राइव, ड्राइविंग लाइसेंसले लिया. सुधांशु राय ने बोला एक सप्ताह में मुझे 10 लाख रुपये पहुंचा दो नहीं तो मार कर शव गायब कर देंगे. आस पास के ग्रामीण के बीच बचाव के मेरी जान बच सकी. मेरे गले सोने का चेन दो लाख का छीन लिया. नवगछिया थाना में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.


