समर्थ कश्यप= घटना रंगरा थाना क्षेत्र के मुरली का है. पीड़ित महिला प्रियंका देवी ने बताया कि 2016 में रंजीत सिंह का फोन आया. दोनों एक दूसरे से अनजान थे. महिला की आवाज सुनकर रंजीत लगातार महिला को फोन करने लगा दोनों में बातचीत होने लगी. बात शादी तक पहुंच गई. महिला ने रंजीत को बताया की वो विधवा है. उसको एक लड़का भी है. पति की मौत बीमारी की वजह से हो गई है. फिर भी रंजीत ने शादी से इनकार नहीं किया दोनों की शादी 2019 में राजी खुशी से मुजफ्फरपुर में हो गई. कुछ दिन मुजफ्फरपुर में रहने के बाद रंजीत ने प्रियंका को रोहतक लेकर चला गया वहीं पर काम करके दोनों अपना जीवन यापन कर रहे थे. इस बीच 2023 में महिला को रोहतक में छोड़कर युवक वहां से फरार हो गया. महिला का कहना है पहले रंजीत के घर वाले भी हमसे बात करते थे. अब महिला लड़के को खोजते हुए मुरली गांव पहुंच गई है. लेकिन घर वालों ने उसे धक्का मार कर घर से बाहर निकाल दिया. मामले को लेकर पीड़ित महिला कभी रंगरा थाना तो कभी एसपी कार्यालय का चक्कर लगा रही है.
फोन पर युवक को महिला से हुआ प्रेम रचाई शादी, फिर हुआ फरार
