समर्थ कश्यप= नवगछिया पुलिस क्लब के छत पर गिरी गाछ कोई नही है देखने बाला. मिली जानकारी के अनुसार 4 मार्च को पुलिस क्लब नवगछिया के छत पर गाछ गिरी है. लेकिन कोई भी देखने वाला नहीं है. बड़ी अनहोनी होने से बच गई जिस समय पुलिस क्लब के छत पर गाछ गिरी उस समय रूम में दो ASI और एक SI मौजूद थे. ऐसे में बड़ी अनहोनी होने से बच गई. छत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. इतने दिनों के बाद भी कोई देखने वाला नहीं है. ऐसे में बड़ी अनहोनी हो सकती है.