फ्री में आइसक्रीम नहीं देने पर, दुकानदार के मुंह में मारी गोली

 समर्थ कश्यप= भागलपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां फ्री में आइसक्रीम देने से इनकार करने पर दबंग ने दुकानदार के मुंह में पिस्तौल ठूंसकर गोली मार दी. वारदात मेले में हुई, जहां लोगों की भीड़ थी. हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, पुलिस जांच में जुटी है. भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक दर्दनाक घटना घटी, जहां एक आइसक्रीम के लिए दुकानदार को जान गंवानी पड़ी. सात दिवसीय भागवत कथा के दौरान लगे मेले में आइसक्रीम बेच रहे 22 वर्षीय दुकानदार दुखन तांती की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोप है कि सरधो निवासी दुखन तांती से एक युवक ने मुफ्त में आइसक्रीम मांगी, लेकिन इनकार करने पर बदमाश ने उसकी जान ले ली.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पांडव यादव नामक युवक दुकानदार के पास आया और फ्री में आइसक्रीम मांगने लगा. दुखन के इनकार करने पर आरोपी ने पहले गाली-गलौज की और फिर विवाद बढ़ते ही पांडव ने दुखन के मुंह में पिस्तौल डालकर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मेले में अफरातफरी मच गई. गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों ने दुखन को मायागंज अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस निर्मम हत्या की खबर सुनकर परिजन भी अस्पताल पहुंचे, जहां कोहराम मच गया. दुखन की मां सुमा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने कहा कि उनके बेटे की किसी से दुश्मनी नहीं थी, फिर भी उसे मौत के घाट उतार दिया गया.स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी पांडव यादव और उसके पिता कपिल यादव इलाके में बदमाशी और नशे के लिए कुख्यात हैं. लोगों का कहना है कि आरोपी नशे की हालत में आइसक्रीम मांगने आया और जब दुकानदार ने मना कर दिया तो गुस्से में आकर उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×