समर्थ कश्यप = मारपीट में घायल गोपालपुर थाना अभिया गाछी के कपिलदेव मंडल की मौत इलाज के दौरान हो गयी. मृतक का पुत्र गोपालपुर थाना के अभियागाछी का संतोष कुमार ने बताया कि छह मार्च को जबरन घर आकर मनोज मंडल व अन्य ने गाली गलौज कर मारपीट की. पिता के सिर में गंभीर चोट लगी थी. भागलपुर स्थित निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी गोपालपुर थाना की पुलिस को दी. गोपालपुर थाना की पुलिस ने शव का पंचनामा बनाया. पुलिस के अनुसार सिर के पिछले हिस्सों में चोट लगने से मौत हुई है. मनोज मंडल का पुत्री लक्ष्मी कुमारी कैलाश मंडल के पुत्र शंकर मंडल के साथ फरार हो गयी. मनोज मंडल की बड़ी पुत्री की शादी की रात ही उसकी छोटी पुत्री लक्ष्मी कुमारी फरार हो गयी थी. कैलाश मंडल अन्य लोगों ने इसी बात को लेकर मारपीट की थी. कपिलदेव मंडल मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे.