नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर थाना क्षेत्र स्थित नारायणपुर गांव में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में डेढ़ वर्षीय मासूम की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई। घटना मिडिल स्कूल के समीप की बताई जा रही है, जहां बच्चा ट्रैक्टर के आसपास खेल रहा था। इसी दौरान चालक की लापरवाही से ट्रैक्टर आगे बढ़ा और मासूम उसके नीचे आ गया।
हादसे के बाद परिजन घबराए हुए हालत में बच्चे को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नारायणपुर लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया। मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार और गुरुवार की मध्य रात्रि करीब दो बजे मासूम ने दम तोड़ दिया।
मृतक की पहचान रोहन कुमार उम्र लगभग डेढ़ वर्ष, पिता विक्को यादव के रूप में हुई है। गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचे मृतक के चाचा अजीत कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से रोहन ट्रैक्टर की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था और बाद में उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और ट्रैक्टर चालक की भूमिका की जांच की जा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
फिलहाल नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम प्रक्रिया जारी है ।
ट्रैक्टर से कुचलकर डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत, परिवार में कोहराम,नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम


