प्रेमिका के साथ घर से फरार प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या, 9 पर मामला दर्ज

समर्थ कश्यप : शेखपुरा शहर में प्यार का रिश्ता खून से रंग गया। नगर क्षेत्र के लालबाग मोहल्ला निवासी जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू राम के पुत्र गोलू कुमार (22 वर्ष) की प्रेम प्रसंग के कारण संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक के शरीर पर गहरे चोट के निशान पाए जाने के बाद परिजनों ने प्रेमिका के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है.

जानकारी के अनुसार, गोलू का चक दीवान मोहल्ला निवासी एक युवती से प्रेम संबंध था। दोनों के बीच लंबे समय से बातचीत होती रही और 17 अगस्त को दोनों घर से फरार होकर शादी करने की योजना बना लिए। बताया जाता है कि युवती अपने घर से करीब साढ़े तीन लाख रुपये नकद लेकर निकली थी। घटना के बाद युवती के परिजनों ने टाउन थाना में अपहरण का केस दर्ज कराया, जिसमें युवक के परिजनों को भी अभियुक्त बनाया गया.इसी बीच युवती के परिजन और युवक का परिवार दोनों उनकी तलाश में जुटे थे। 28 सितंबर को युवती के परिजनों ने युवक के भाई को फोन कर बताया कि वे दोनों को हरियाणा के पानीपत से पकड़कर शेखपुरा ला रहे हैं। युवक के भाई ने फोन पर गोलू से बात करने की मांग की, लेकिन कॉल काट दिया गया.अगले दिन यानी 29 सितंबर को सूचना मिली कि गोलू की तबीयत खराब है और उसे स्टेशन रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां पहुंचने पर युवक की मां प्रतिमा देवी ने अपने बेटे को मृत अवस्था में पाया। पोस्टमार्टम में युवक के शरीर पर गहरे जख्म और चोट के निशान मिले. मृतक की मां प्रतिमा देवी के आवेदन पर पुलिस ने युवती के पिता संजय यादव, भाई मनीष कुमार, मां काजल देवी समेत कुल 9 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। घटना के बाद सभी आरोपी घर छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×