भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के पास थाना गेट के सामने एक दर्दनाक हादसा हुआ. तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.पुलिस ने शव को मायागंज अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच जारी है. हादसा उस समय हुआ जब ट्रक भागलपुर की ओर से गोराडीह की दिशा में जा रहा था। बाइक सवार युवक गोराडीह से आ रहे थे और जैसे ही वे ब्रेकर के पास पहुंचे, उनका नियंत्रण खो गया और वे ट्रक के सामने आ गए. ट्रक का बीच वाला पहिया युवक के सिर पर चढ़ गया, जिसके कारण उसकी मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई थी और सड़क जाम करने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने ट्रक और बाइक को जप्त कर लिया है.
सूत्रों के अनुसार, मृतक युवक एक रेपो कंपनी का एजेंट बताया जा रहा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। मृतक के मोबाइल पर कंपनी के कर्मचारी लगातार कॉल कर रहे थे, जिससे इस बात की संभावना जताई जा रही है।
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौके पर हुई मौत
