गाली गलौज व मारपीट कर घायल किया

समर्थ कश्यप= नवगछिया नगर परिषद के चैती दुर्गा मंदिर परिसर में अनुसचित जाति के व्यक्ति के प्रसाद वितरण करने पर गाली गलौज कर मारपीट कर घायल कर दिया. घायल नप के दुर्गा मंदिर रोड का शंभु कुमार पासवान का पुत्र प्रभात कुमार आनंद ने नवगछिया एसटी/एससी थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि छह अप्रैल को संध्या सात बजे अपने साथियों के साथ चैती दुर्गा मंदिर शहीद टोल नवगछिया हर वर्ष की भांति इस वर्ष प्रसाद वितरण करने वहां गया था. वहां उपस्थित संदीप कुमार गुप्ता, संदीप उर्फ मोनू कुमार, श्रीधर पांडे ने मुझे जाति सूचक गाली गलौज कर धमकी दी कि तुम छोटी के जात होकर यहां प्रसाद वितरण नहीं कर सकते हो. मुझे मानसिक परेशानी हुई है. जब उन लोगों को गाली गलौज करने से मना किया, तो जान मारने की नीयत से संदीप कुमार गुप्ता एवं श्रीधर पांडे ने पीछे से मेरे सिर पर ईंट से जोर से मारा और मेरा सिर फट गया. काफी खून गिरने लगा. वहां उपस्थित स्थानीय लोगों ने मुझे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल ले जाते समय इन लोगों ने धमकी दी कि अगर पुलिस थाना में हम लोगों के विरुद्ध मुकदमा किया तो किसी भी वक्त तुम्हारी हत्या कर देंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×