समर्थ कश्यप= ढोलबज्जा थाना क्षेत्र ढोलबज्जा बाजार के पिंकू साह ने अपने सगे भाई भाई रामानंद साह, रामानंद साह की पत्नी रेखा देवी, भतीजा सूरज साह, शिवम साह, भतीजी बुलबुल कुमारी व सूरज कुमार की पत्नी व अन्य लोगों पर धारदार हथियार दबिया से जानलेवा हमला कर जान लेने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. आवेदक पिंकू साह ने ढोलबज्जा थाना में आवेदन दे कर कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन में लिखा है कि मेरी जमीन पर टाइटल सूट तहत न्यायालय में मुकदमा लंबित है. मेरा भाई रामानंद साह, रेखा देवी, सूरज साह, शिवम साह, बुलबुल कुमारी व सूरज साह की पत्नी तथा अन्य लोग अवैध तरीके से घर का निर्माण कार्य करा रहे हैं. जब मैं उस पर निर्माण कार्य को रोकने गया, तो मेरे ऊपर धारदार हथियार दबिया से हमला कर मेरी जान लेने की कोशिश की और मुझे जान से मारने की धमकी दी.