समर्थ कश्यप= खगड़िया जिला मानसी थाना क्षेत्र में एनएच-31 पर सोमवार की सुबह काफी तेज गति से आ रहे बेकाबू ट्रक ने एक बाइक सवार को धक्का मार दिया, जिससे बाइक सवार की मौत हो गई. मृतक की पहचान खरीक थाना क्षेत्र के ढोड़िया गांव के विपिन मंडल का पुत्र आकाश कुमार उर्फ रोहित के रूप में हुई. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. पत्नी रीमा कुमारी, मां मीरा देवी, पिता विपिन मंडल समेत पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीण राजीव यादव ने बताया कि आकाश शनिवार को घर आया था और सोमवार को ड्यूटी पर बेगूसराय जा रहा था और सड़क हादसे का शिकार हो गया. एक वर्ष पूर्व ही गोपालपुर के सैदपुर गांव उसकी सकी शादी शादी हुई थी. गर्भवती पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव में इस घटना ने घर व ससुराल वालों को झकझोर कर रख दिया. पत्नी बार-बार बदहवास हो रही थी. आसपास की महिलाएं पानी का छींटा मार कर उसे होश में ला रही थी. होश आते वह दहाड़ मार कर रोते हुए पति के पास मानसी जाने के लिए भागने लगती थी. ग्रामीणों ने बताया कि आकाश पहले किसी दूसरे फाइनेंस बैंक में काम करता था. आठ माह पहले ही आदर्श फाइनेंस बैंक में ज्वाइन किया था. पत्नी की दहाड़ देख मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गयी.
